Sunday, December 26, 2004

हिंदी मैं लिखने का मज़ा

मैंने तकरीबन तीन दिन मैं एक छोटा सा टूल लिखा. य़ह टूल भी पूरी तरह बन कर तैयार नही हुआ है लेकिन थोडा बहुत तो लिखा ही जा सकता है इस की मदद से. यह ट्रन्सलेशन फोनेटिक है तो मैं अपने फ्लो मैं लिख सकता हूँ ... वैसे थोडा ध्यान तो रहना ही पडता है मग़र तख्ती से ज्यादा जल्दी लिख पा रहा हूँ.जैसे ही यह टूल और बेहतर हो जायेगा - कुछ और दिनों कि टेस्टिंग के बाद मैं इसे इन्टर्नेट पर डाल दूंगा.एक आध हेल्प डॅक्युमेन्ट भी बना दूंगा. सच हिन्दी मैं लिखने क मज़ा ही कुछ और है!

4 comments:

आलोक said...

बजा फ़र्माया आपने। आपका उपकरण क्या जावास्क्रिप्ट में है?

eSwami said...

Aalokji I released the code here -
http://www.echarcha.com/forum/showthread.php?s=&postid=254032#post254032

मिर्ची सेठ said...

अरे जनाब मैं तो कहता हूँ आप IME ही प्रयोग करना आरम्भ कर दें। मदद के लिए आलोक जी का देवनागरी डॉट नेट तो है ही।

Anonymous said...

eswamy kya help file taiyaar hua apka?